गमले में ऐसे उगा सकते हैं हरा हरा धनिया

सर्दियों में घर की बालकनी में आप आसानी से धनिया उगा सकते हैं.

धनिया की खेती के लिए सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता है.

धनिया के बीज अंकुरित होने में 6 स 7 दिनों का समय लेते हैं.

धनिया उगाने के लिए आपको सबसे पहले खड़ा धनिया लेना होगा, और उसे दो टुकड़ों में क्रश करना होगा.

अब इस बीज को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह इसे मिट्टी में लगा लें.

धनिया को खुले में बोएं, जहां मिट्टी से पानी की निकासी हो.

कुछ इस तरह आप अपने गमलों में भी धनिया उगा सकते हैं.

इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है.