गमले में ऐसे उगाएं भिंडी, बरसात में मिलेगी जमकर पैदावार

अगर आप अपने घर की बालकनी में कुछ उगाना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि बरसात के मौसम में क्या उगाया जाए, तो भिंडी एक बेहतरीन विकल्प है.

भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो कम जगह, कम मेहनत और थोड़ी देखरेख में भी अच्छी पैदावार देती है.

भिंडी की ग्रोथ भी बहुत तेज होती है और पैदावार भी.

भिंडी के बीज आप जुलाई से सितंबर तक कभी भी बो सकते हैं. बीज को 6-8 घंटे पानी में भिगोकर बोएं ताकि अंकुरण जल्दी हो.

यदि आप पौधों को गमलों में उगा रहे हैं तो आपको उन्हें ऐसी जगह पर रखना होगा जहां धूप आती है.

शुरुआत में हर रोज पानी दें, बरसात में पानी खुद आता है, लेकिन जरूरत हो तभी ऊपर से दें.

हर 15 दिन में गोबर खाद या वर्मीकंपोस्ट डालें.

भिंडी आम तौर पर काटने के लिए तब तैयार होती है जब तक वो दो से चार इंच के बीज लंबी होती है.