बिना दवा ऐसे पूरी करें विटामिन-डी की कमी

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

सुबह 8 से 10 बजे के बीच 15-20 मिनट धूप में बैठें.

धूप सीधी त्वचा पर लगे, कपड़ों से न ढकी हो.

अंडे की जर्दी, मशरूम, और फैटी फिश जैसे साल्मन खाएं.

गाय का दूध, पनीर और दही जैसे डेयरी उत्पाद लें.

विटामिन-डी फोर्टिफाइड दूध या सीरियल भी फायदेमंद हैं.

एक्टिव लाइफस्टाइल रखें, रोज़ टहलना या योग करें.

शरीर में कैल्शियम की मात्रा सही हो, क्योंकि विटामिन-डी उसको एब्जॉर्ब करता है.

धूप से डरने की बजाय सीमित समय के लिए धूप को अपनाएं.

डॉक्टर की सलाह से विटामिन-डी सप्लीमेंट भी लिया जा सकता है.