(Photo Credit: Pixabay and Pexels)
सर्दी में बालों की विशेष देखभाल करने की जरूरत होती है, नहीं तो ये झड़ने लगते हैं. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बालों को न सिर्फ झड़ने से बचा सकते हैं बल्कि लंबे और चमकदार भी कर सकते हैं.
ठंड के मौसम में बाल बहुत जल्दी-जल्दी न धोएं. इससे बालों की नैचुरल नमी छिन सकती है. साथ ही हेड वॉश के लिए आप माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें. हेयर वॉश से पहले ऑयलिंग जरूर करें.
सर्दियों में बाल शैंपू से धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे बाल की चमक बनी रहती है और बालों में नमी बरकरार रहती है.
ठंड के मौसम में बहुत गर्म पानी से बालों को कभी नहीं धोएं. ऐसा करने पर आपके बाल झड़ सकते हैं. सामान्य पानी से ही हेयर वॉश करें.
बाल को भरपूर पोषण देने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. इससे डैमेज हेयर रिपेयर होते हैं. आप दही और शहद मास्क अप्लाई करके बाल में नमी बनाए रख सकते हैं.
एवोकाडो और जैतून के तेल को मिक्स करके बालों पर लगाएं. यह बाल को मुलायम और काला बनाता है.
सर्दी में बालों को ठंडी हवा और धूल से बचाने के लिए स्वेटर या स्कार्फ का उपयोग करें. इससे बाल कम झड़ते हैं.
सर्दी में बालों के सूखने और टूटने से बचाने के लिए नियमित रूप से बालों की ट्रिमिंग करवाएं. इससे बाल स्वस्थ और चमकदार रहेंगे.
सर्दियों में पहले ही बाल कमजोर हो जाते हैं और साथ ही हेयरफॉल और डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में बालों को ब्लो ड्राई करने से बचें.
सोते समय पिलो कवर सैटिन या सिल्क का लगाएं. इससे बालों में खिंचाव नहीं होता है और ये कमजोर होकर टूटते नहीं हैं. सोते समय कोई लाइट वेट का ऑयल बालों में लगाएं. ये नमी को लॉक करता है और बालों को टूटने से बचाता है.