(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
गर्मी आते ही अगर आपका चेहरा रूखा होने लगता है और होंठ भी फटने लगते हैं.
इसके लिए, बहुत से लोग केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों से इन्हें ठीक कर सकते हैं.
गुलाब जल की तासीर ठंडी होती है, अगर आप गुलाब जल को रोज़ 2 से 3 बार चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपका चेहरे में ताजगी आएगी.
दिन में कभी भी खीरे को ग्राइंडर में पीस कर जूस निकाल लें और चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं.
एक चम्मच दही में आधा चम्मच शहद मिला कर चेहरे पर लगाएं. यह चेहरे को नमी देता है साथ ही ग्लो बढ़ाता है.
नारियल पानी का रोजाना सेवन भी शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है और ग्लो भी बढ़ाता है.
चावल का पानी दिन भर में एक से दो बार चेहरे पर लगाने से नमी आती है. इसे बनाने के लिए चावल को 2 से 3 घंटे के लिए भिगो ले फिर इसका पानी निकाल कर किसी बोतल में रख लें.