समझें लड़कियों की लव-लैंग्वेज

Image Credit: Pexels

अगर कोई लड़की किसी लड़के से प्यार करती है तो उसका हावभाव, चाल-ढाल, बात करने का तरीका बदल जाता है. हालांकि ज्यादातर लड़के इसे पहचान नहीं पाते हैं. चलिए हम आपको लड़कियों के लव लैंग्वेज समझाते हैं.

Image Credit: Pexels

अगर लड़की आपकी बात-बात पर तारीफ करती है. आपके हर अच्छे काम के लिए कॉम्प्लिमेंट दे तो समझ जाइए कि लड़की आपसे प्यार करती है.

Image Credit: Pexels

अगर लड़की आपके लिए शॉपिंग, कुकिंग करती है. आपके काम में मदद करती है. आपके लिए हर समय खड़ी रहती है तो वो आपके प्यार करती है.

Image Credit: Pexels

अगर कोई लड़की आपको कोई ऐसा गिफ्ट देती है, जो आपके व्यक्तित्व और रुचियों से मिलता-जुलता है तो समझ जाइए कि उसको आपसे प्यार हो गया है.

Image Credit: Pexels

अगर कोई लड़की आपको छूती है या फिर आपके करीब आने की कोशिश कर रही है तो समझिए उसे आपसे प्यार हो गया है.

Image Credit: Pexels

अगर लड़की आपसे मिलने या बात करने के लिए वक्त निकालती है. आपके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती है तो वो आपसे प्यार करती है.

Image Credit: Pexels

प्यार की सबसे पहली पहचान यह होती है कि जिसे लड़की प्यार करती है, उसके जीवन में उस लड़के का महत्व बढ़ जाता है.

Image Credit: Pexels

किसी के प्यार का एहसास तब होता है, जब आप खुद को केंद्र में महसूस करने लगते हैं. आपको लगने लगता है कि आप पर ध्यान दिया जा रहा है.

Image Credit: Pexels

साल 1992 में राइटर गैरी चैपमैन की एक किताब 'द 5 लव लैंग्वेज' प्रकाशित हुई थी. इसमें उन्होंने लव लैंग्वेज के बारे में बताया है.

Image Credit: Pexels