अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब खानपान और प्रदूषण के चलते आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं.
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं अपने सफेद बालों को सिर्फ 1 घंटे में नेचुरली काला कर देने वाले आंवला के डाई के बारे में.
आंवला खून को शुद्ध करता है और बालों को आवश्यक पोषण प्रदान करता है.
यह विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और टैनिन से भरपूर है जो प्राकृतिक रूप से बालों को काला करते हैं.
आंवला हेयर मास्क बनाने के लिए आपको आंवला पाउडर, मेहंदी पाउडर, नील पाउडर, कॉफी पाउडर नारियल का तेल और नींबू के रस की जरूरत होगी.
इसे बनाने के लिए एक कटोरे में आंवला पाउडर को थोड़े से गुनगुने पानी के साथ मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें. इसे 15-20 मिनट के लिए रख दें.
आंवला बेस में मेहंदी और नील का पाउडर मिलाएं. गाढ़ा रंग पाने के लिए इसमें कॉफी या काली चाय मिलाएं और नींबू का रस डालें.
अब एक चम्मच नारियल तेल या अरंडी का तेल डालें ताकि बाल रूखा न हो. सब कुछ तब तक मिला जाए तो मिश्रण को लगभग 30-45 मिनट के लिए रख दें.
ब्रश या उंगलियों की मदद से आंवला पेस्ट को बालों के जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं.
डाई को लगभग 1.5 से 2 घंटे तक लगा रहने दें. अगर आप गहरा रंग चाहते हैं, तो आप इसे 3 घंटे तक भी लगा सकते हैं.