गर्मियों में त्वचा को ताज़ा और ठंडक देने के लिए आंवला और गुलाबजल से बना टोनर बेहद फायदेमंद हो सकता है.
ये टोनर ना सिर्फ त्वचा को ठंडक देता है, बल्कि दाग-धब्बे कम करने, पसीने की बदबू से बचाने और पोर्स को टाइट करने में भी मदद करता है.
सबसे पहले 2 टेबलस्पून आंवला का रस, 4 टेबलस्पून गुलाबजल और 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल (वैकल्पिक) ले लें.
एक कटोरी में आंवला का रस और गुलाबजल अच्छी तरह मिला लें.
अगर आप चाहें तो इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं, इससे त्वचा को अतिरिक्त नमी मिलेगी.
इस मिश्रण को एक साफ स्प्रे बॉटल में भर लें. अब यह टोनर इस्तेमाल के लिए तैयार है.
चेहरे को धोने के बाद इस टोनर को पूरे चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन से लगाएं.
इसे दिन में 2-3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है, खासकर धूप से आने के बाद. इसे आप 5–7 दिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.