गर्मी में लगाएं घरेलू डी-टैन फेसमास्क, मिनटों में लौटेगी चेहरे की चमक

गर्मियों की तेज धूप में बाहर निकलना मतलब त्वचा पर टैनिंग और डलनेस का बढ़ना.

ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से हटकर कोई घरेलू, सस्ता और असरदार उपाय अपनाया जाए, तो घरेलू डी-टैन फेसमास्क बेस्ट है.

घरेलू डी-टैन फेसमास्क सिर्फ 3 चीजों से बनाएं. दही (2 चम्मच), चंदन पाउडर (1 चम्मच) और नींबू का रस (1 चम्मच).

एक कटोरी में दही, चंदन पाउडर और नींबू का रस अच्छी तरह मिलाएं. चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15–20 मिनट के लिए सूखने दें.

ठंडे पानी से हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें.

दही स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट बनाता है. चंदन टैनिंग कम करता है, ठंडक देता है और नींबू नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो स्किन टोन लाइट करता है. 

इस मास्क को आप हफ्ते में 2 बार लगाएं, आपको फर्क महसूस होने लगेगा.