(Photo Credit: meta AI)
हर पर्व-त्योहार से पहले महिलाएं अपने सोने और चांदी के गहने को साफ करती हैं. हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप गहनों को चमका सकती हैं.
धूल-मिट्टी, पसीना और नमी के कारण सोना और चांदी दोनों ही धातुएं मैली पड़ जाती हैं. सोना एक कीमती और नाजुक धातु है. इसकी सफाई हमेशा बड़े ध्यान से करनी चाहिए.
सोने के गहनों को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और उसमें कुछ बूंदें लिक्विड साबुन की डालें.
इसके बाद इस लिक्विड साबुन के पानी सोने के गहनों को 15–20 मिनट तक भिगोकर रखें. इसके बाद एक ब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ें. फिर साफ पानी से धोकर मुलायम कपड़े से पोंछें. गहने चमक उठेंगे.
यदि सोने के गहनों पर अधिक मैल जमा हो तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं.
बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक हल्का पेस्ट तैयार करें और उसे सोने के गहनों पर लगाएं. फिर मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे साफ करने पर गहनों की पुरानी चमक लौट आती है.
चांदी के गहनों को साफ करने के लिए इस पर हल्का टूथपेस्ट लगाएं और मुलायम ब्रश से रगड़ें. कुछ ही मिनटों में चांदी नई जैसी दिखाई देने लगेगी.
किसी बर्तन में एल्युमिनियम फॉइल बिछाकर उसमें चांदी के गहने रखें. अब इसमें गुनगुना पानी डालें और एक चम्मच बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं. कुछ मिनट बाद गहनों को निकालकर धो लें. कालेपन की परत हट जाएगी.
नींबू और नमक का मिश्रण भी चांदी की सफाई में कारगर होता है. गहनों पर इसे लगाकर रगड़ें और फिर पानी से धो लें. गहने चमकने लगेंगे.