बीटरूट से लिप बाम कैसे बना सकते हैं?

(Photos Credit: Unsplash)

होंठों की चमक खो जाने की समस्या अक्सर परेशान करती है.

बाजार में वैसे तो कई तरह के लिप बाम मिलते हैं, लेकिन आप घर पर बीटरूट की मदद से नेचुरल बाम बना सकते हैं.

इस बाम को लगाने से आपको होंठ न सिर्फ गुलाबी होंगे बल्कि मुलायम भी हो जाएंगे.

बीटरूट न केवल होंठों को प्राकृतिक गुलाबी रंग देता है, बल्कि उन्हें मॉइस्चराइज और नमी भी प्रदान करता है.

बीटरूट को अच्छी तरह धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें. ब्लेंडर में पीसकर उसका रस निकाल लें.

छोटे सॉस पैन में कोकोनट ऑयल और शिया बटर डालकर हल्का गरम करें ताकि यह पूरी तरह पिघल जाए.

पिघले हुए मिश्रण में बीटरूट का रस डालें और अच्छे से मिला लें. मिश्रण को तैयार जार या लिप बाम टिन में डालें और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें.

1–2 घंटे के बाद लिप बाम जम जाएगा और इस्तेमाल के लायक भी हो जाएगा.

नोट-यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.