आई मेकअप करें तो रखें इन बातों का ख्याल

(Photos Credit: Unsplash)

अगर आप भी करवा चौथ पर पहली बार मेकअप करने जा रही हैं, तो खासतौर पर आईमेकअप का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

आई मेकअप आपके मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होता है, क्योंकि आंखें आपके व्यक्तित्व और आकर्षण को सबसे ज्यादा बयां करती हैं.

ऐसे में अगर आप भी पहली बार आई मेकअप करने जा रही हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए.

आईमेकअप करने से पहले आंखों के चारों ओर हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं. इससे त्वचा नर्म रहेगी और मेकअप आसानी से लगेगा.

आईशैडो लगाने से पहले आई प्राइमर लगाएं. इससे रंग लंबे समय तक टिका रहेगा और आंखों के नीचे के डार्क सर्कल भी कम दिखेंगे.

आंखों पर मेकअप करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपका ब्रश या स्पंज साफ-सुथरा रहे.

आईशैडो को अच्छी तरह ब्लेंड करना जरूरी है. रगड़ने या ज्यादा स्ट्रोक करने से आंखों के चारों ओर त्वचा पर दाग या झुर्रियां पड़ सकती हैं.

आईलाइनर लगाने के बाद हल्के हाथ से काजल का इस्तेमाल करें. ज्यादा मोटा काजल या गलती से बाहर का लगना आंखों को छोटा और थका हुआ दिखा सकता है.