होंठों को नेचुरली गुलाबी बनाने के आसान टिप्स

(Photos Credit: Getty)

सुंदर और गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं.

अगर आप बिना लिपस्टिक के भी होंठों को गुलाबी और हेल्दी दिखाना चाहती हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.

हफ्ते में 2–3 बार शहद और चीनी से हल्का स्क्रब करें. इससे कुछ ही दिनों में आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे.

नारियल तेल, बादाम तेल या घी रात को सोने से पहले होंठों पर लगाए.

चुकंदर का रस होंठों पर लगाने से हल्का गुलाबी टिंट आ जाता है. इसे नेचुरल लिप टिंट की तरह यूज किया जा सकता है.

एलोवेरा रोज रात को होंठों पर लगाएं, होंठ नेचुरली सॉफ्ट और हल्के गुलाबी बनेंगे.

सोने से पहले हमेशा होंठों को साफ करें और लिप बाम या नारियल तेल लगाएं.

इन नुस्खों को 2–3 हफ्तों तक नियमित अपनाने से आपको फर्क साफ दिखने लगेगा.