बालों से जूं भगाने के लिए अपनाएं ये अचूक घरेलू उपाय 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

यदि आप जूं और लीख से परेशान हैं तो हम आपके इनसे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बता रहे हैं. नीम में कीटाणुनाशक गुण होते हैं, जो जूं और उसके अंडे (लीख) को खत्म करने में मदद करते हैं. शैंपू में 1 चम्मच नीम का रस और तेल मिलाकर बाल धोएं.

नीम का तेल और रस 

दही में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते है, जो जूं को मारने में असरदार हैं. 3-4 चम्मच दही को स्कैलप पर लगांए, 30 मिनट बाद शैंपू कर लें.

दही का प्रयोग 

10 से 12 लहसून की कलियों को पीस कर उसमें नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. जूं और लीख से छुटकारा मिल जाएगा.

लहसून और नींबू का पेस्ट

इस तेल में जूं और उनके अंडों को खत्म करने की ताकत होती है. रात में सोने से पहले टी-ट्री आयल की कुछ बूंदें स्कैल्प पर लगाएं. सुबह कंघी करते ही जूं निकल जाएंगी.

टी-ट्री ऑयल

एक चम्मच मेथी दाने को रात भर पानी में भिगो दें. सुबह पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें . जूं के साथ लीखों का भी सफाया हो जाएगा. 

मेथी का पेस्ट 

सिरका जूं के अंडों को सेने से रोकती है. 1 कप पानी में 2 चम्मच सिरका मिलाकर बालों में लगाएं, जिससे जूं निकल जाएंगी और अंडे भी नहीं होंगे.

सिरका

कपूर को नारियल तेल में मिलाकर लगाने से जूंए मरती हैं और स्कैल्प को ठंडक भी मिलती है.

कपूर और नारियल तेल 

प्याज का रस जूं को मारने में असरदार है. इसे स्कैल्प पर लगाने के कुछ देर बाद शैंपू करें.

प्याज का रस

बाल धोने के बाद कंघी करने से जुएं आसानी से निकल जाती हैं.

गीले बालों में कंघी

मार्केट में कई प्रकार के सस्ते और असरदार मेडिकल शैंपू उपलब्ध हैं, जो जूं को खत्म करने में असरदार है.

मेडिकल शैंपू