दांतों की केयर न करने के कारण कई लोगों के दांतों पर पीलापन आने लगता है.
इस समस्या से हर कोई छुटकारा पाना चाहता है तो चलिए आज आपको बताते हैं कि गुटखे की वजह से पीले पड़ गए दांतों को कैसे चमकाएं.
आप ENO पाउडर की मदद से अपने दांतों का पीलापन दूर कर सकते हैं.
10 रुपये वाला ईनो पाउडर लें और उसमें से आधा चम्मच निकाल लें. अब इसमें आधा चम्मच नारियल तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें.
इस पेस्ट को अपने टूथब्रश पर लगाएं और 3 से 5 मिनट तक दांतों पर धीरे-धीरे ब्रश करें. यह प्रक्रिया हफ्ते में 3 से 4 बार दोहराएं.
कुछ ही दिनों में दांतों का पीलापन कम होने लगेगा और वे ज्यादा सफेद और चमकदार दिखेंगे.
ब्रश करने के बाद कम से कम 30 मिनट तक कुछ खाएं-पिएं नहीं.
नारियल तेल बैक्टीरिया को मारता है और मुंह को हेल्दी बनाता है. ईनो पाउडर दांतों के पीलेपन को धीरे-धीरे हल्का करता है.