अक्सर सवाल उठता है कि उबले अंडे फ्रिज में कब तक फ्रेश रहते हैं?
उबालने के बाद कितने समय तक अंडे खराब नहीं होते हैं. चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं.
अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, यही कारण है कि इसे डाइट का अहम हिस्सा बनाते हैं.
अगर अंडे अच्छे से उबले हुए हैं और फ्रिज में रखे गए हैं, तो वे 7 दिनों तक खाने लायक रह सकते हैं.
चाहे अंडे छिलके के साथ हों या छिलके उतरे हुए, दोनों ही हालत में यह नियम लागू होता है.
उबले अंडों की शेल्फ लाइफ कच्चे अंडों से कम होती है, क्योंकि उबालने से उनकी नेचुरल सुरक्षा परत हट जाती है.
ध्यान रहे कि हाफ बॉयल या नरम उबले अंडे इतनी लंबी अवधि तक नहीं चलते, उन्हें जल्द से जल्द खत्म कर देना चाहिए.
अंडों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें फ्रिज के अंदरूनी हिस्से में रखना चाहिए, जहां तापमान स्थिर रहता है.