धूप से हो रही ड्राई स्किन का ऐसे रखें ख्याल 

Photo Credits: Unsplash

समर सीजन में जहां धूप और पसीने की वजह से स्किन को ग्लो चला जाता तो वहीं इस मौसम में धूप की वजह से टैनिंग भी होती है

इन सभी समस्या के बीच इस मौसम में स्किन के ड्राई होने की समस्या भी पैदा हो जाती हैं. ऐसे में जरूरी हैं इस मौसम में ड्राई स्किन से छुटकारा पाना.

समर सीजन में पसीने की वजह से आप बार-बार त्वचा को साफ करती हैं. वहीं, इस वजह से स्किन ड्राई हो जाती हैं. 

ऐसे में ड्राई स्किन की समस्या से निजात पाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा में एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे कई सारे गुण होते हैं और ये सभी गुण त्वचा के लिए फायदेमंद हैं.

ड्राई स्किन के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं. वहीं ग्लिसरीन का इस्तेमाल आप रात के समय और दिन के समय में भी कर सकती हैं.

ग्लिसरीन जहां त्वचा को ठीक करने में मदद करता हैं तो वहीं स्किन की ड्राईनेस को खत्म करती है. ग्लिसरीन को आप गुलाब जल के साथ मिक्स करके त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अलावा, रात को चेहरे को धोकर टोनर-मॉइस्टाइजर जरूर लगाएं और ऐसे प्रोडक्ट्स लगाएं जो गर्मियों में स्किन को ठंडक दें.

धूप में निकलने से पहले Sunscreen लगाना न भूलें. इससे आपकी स्किन सूरज की हानिकारक किरणों से बचती है. 

इस सबके अलावा, दिन में खूब पानी पिएं और साथ ही, फल खाते रहें.