सर्दियों में तुलसी को सूखने से ऐसे बचाएं

(Photos Credit: PTI)

तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा, शुद्ध हवा और सेहत लाता है लेकिन जैसे ही ठंड शुरू होती है, तुलसी की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं.

सर्दी के मौसम में तुलसी को बचाना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप इसे हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं.

1. रोजाना धूप में रखें तुलसी को सर्दियों में तुलसी को रोजाना कम से कम 4 से 5 घंटे की धूप जरूर मिलनी चाहिए. कोशिश करें कि पौधा ऐसी जगह पर रखें जहां सुबह की हल्की धूप सीधे पहुंचे.

2. ठंडी हवा से बचाएं तुलसी को खुले में न रखकर घर की बालकनी या बरामदे के उस हिस्से में रखें जहां हवा का तेज झोंका न लगे. रात में इसे अंदर रख सकते हैं ताकि ठंड का असर न हो.

3. मिट्टी को ठंडा न होने दें ठंड के मौसम में गमले की मिट्टी बहुत ठंडी हो जाती है, जिससे जड़ें कमजोर पड़ती हैं. गमले के नीचे थर्माकोल या कपड़ा बिछा दें ताकि मिट्टी का तापमान संतुलित बना रहे.

4. पानी का सही संतुलन रखें सर्दियों में तुलसी को ज्यादा पानी देने से उसकी जड़ें गल सकती हैं. मिट्टी को छूकर देखें अगर वह सूखी लगे तभी पानी डालें.

5. हर 15 दिन में दें प्राकृतिक खाद तुलसी को पोषण देने के लिए हर 15 दिनों में हल्दी वाला पानी डालें. इससे पौधा मजबूत बनेगा और पत्तियां हरी बनी रहेंगी.

अगर आप भी ये तरीके अपनाएंगे तो आपके घर में लगी तुलसी भी हरी भरी रहेगी.