केले के छिलके से चेहरे पर आएगा ग्लो

Source: Gemini/Pixabay

हम सब चाहते हैं कि चेहरा चांद सा ग्लो करे और इसके लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्टस भी खरीदते रहते हैं. लेकिन अगर आप कुछ घरेलू नुस्खे देख रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं.

आज हम आपको ऐसा ही एक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा. वह है केले का छिलका.

जी हां, दरअसल उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं. जिससे आप उम्र से ज्यादा बड़े दिखने लग जाते हैं. ऐसे में केले का छिलका अच्छा सुझाव साबित हो सकता है.

छिलके का मास्क केले के छिलके का फेस मास्क हफ्ते में एक बार लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है. साथ ही चेहरे को हाइड्रेट भी रखेगा.

छिलके से बना स्क्रब छिलके को पीस कर दूध और एलोवेरा जेल में मिला कर रोज स्क्रब करें. इससे चेहरा मॉइश्चराइज और स्मूद दिखेगा.

आई-पैच आंखों के नीचे और ऊपर आई-पैच की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे डार्क सर्कल कम होगा.

नियमित रूप से छिलके का इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन कम होती है और स्किन पर भी ग्लो आता है. केले का छिलका एंटी-एजिंग का काम करता है.