गाजर के मास्क से पाएं दमकती त्वचा

(Photos Credit: Pexels/Meta AI)

वेडिंग सीजन आ गया है ऐसे में हम सभी को ग्लोइंग स्किन की चाहत होती है. जिसके लिए लोग तरह-तरह के फेशियल ट्रीटमेंट या प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं.

तो चलिए आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे मास्क के बारे में जो आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो ला देगा और इसे बनाना भी आसान है.

गाजर विटामिन-ए, एंटी-एजिंग और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होती है, जो त्वचा को र‍िपेयर और पोषण देने में मदद करती है.

गाजर का पैक बनाने के लिए आपको शहद, गाजर, नींबू का रस और दही की जरूरत होगी.

एक कटोरी में कद्दूकस की हुई गाजर, शहद, नींबू का रस और दही डालकर मिलाएं. 

इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं. फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.

इस फेस पैक का इस्‍तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करने से त्वचा को साफ करने, मॉइश्चराइज करने और चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो लाने में मदद मिलेगी.

इस फेस मास्क का असर हफ्ते भर में दिखने लगेगा.