Lemon Peel Hacks: नींबू के छिलके हैं काम की चीज, करें रियूज 

Photo Credits: Unsplash

नींबू में विटामिन सी, कैल्शियम, फोलेट और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

यही कारण है कि गर्मियों के दिनों में लोग नींबू पानी का सेवन काफी ज्यादा करते हैं. 

कई लोग इसे खाने के साथ भी लेते हैं. पर, खाने या पीने में नींबू का इस्तेमाल करने के बाद लोग इसके छिलके को यूं ही डस्टबीन में फेंक देते हैं. 

जबकि, नींबू के छिलके को आप पूजा के काम में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

नींबू के छिलके साफ-सफाई से लेकर गार्डनिंग तक के लिए भी फायदेमंद होते है. 

अगर पूजा के दीये खत्म हो गए हैं, तो आप नींबू के छिलके को सुखाकर दीपक की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. 

कैंडल होल्डर के तौर पर नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस नींबू के छिलके को लेकर उसे किनारे-किनारे से थोड़ा काट लें और फिर बीच में कैंडल एडजस्ट कर दें. 

नींबू के छिलकों से आप बायोएंजाइम बना सकते हैं जो साफ-सफाई में काम आते हैं. 

नींबू के छिलकों को आप चेहरे और स्किन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.