बर्फ चेहरे पर लगाने से पहले इसके नुकसान जान लें

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

बर्फ को सीधे चेहरे पर लगाने से स्किन की सेल्स डैमेज हो सकती हैं.

ठंडक के कारण त्वचा की नसें सिकुड़ सकती हैं, जिससे खून का सर्कुलेशन कम हो सकता है.

सेंसिटिव स्किन वालों को बर्फ से जलन या लालिमा की समस्या हो सकती है.

ज्यादा देर तक बर्फ लगाने से स्किन ड्राई और बेजान हो सकती है.

बर्फ को गंदे कपड़े में लपेटकर लगाने से बैक्टीरिया के कारण इन्फेक्शन हो सकता है.

त्वचा पर मुंहासों के साथ बर्फ लगाने से सूजन बढ़ सकती है.

ठंडे तापमान से त्वचा की प्राकृतिक नमी छिन सकती है.

बर्फ लगाने से पहले हमेशा इसे साफ कपड़े में लपेटें, अन्यथा फ्रॉस्टबाइट का खतरा हो सकता है.

स्किन एलर्जी या फंगल इंफेक्शन हो तो दूध न लगाएं.