आपके बच्चे में टैलेंट है. लेकिन वो स्टेज पर जाने से कतराता है. कुछ तरीके अपनाकर बच्चों के मन से स्टेज पर जाने का डर निकाल सकते हैं.
अगर आपक बच्चा स्टेज पर जाने से डरता है तो बच्चों को रिलैक्स रहना सिखाएं. बच्चे को ध्यान या योग करके शांत रहना सिखाएं.
बच्चों को रिलैक्स करवाने के लिए उनको संगीत सुनने की सलाह दें, जिसकी वजह से वो शांत महसूस करें. ऐसे बच्चों को मंच पर कदम रखने से पहले गहरी सांस लेना चाहिए.
अगर बच्चा स्टेज पर जाने से डरता है तो उसके डर के बारे में बात करें, पॉजिटिविटी के साथ उसे डर से लड़ना सिखाएं. इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा.
बच्चों को ऐसे लोगों से परफॉर्मेंस से पहले सलाह नहीं लेने देना चाहिए, जो हमेशा स्टेज पर जाते हैं.
बच्चों को हमेशा स्टेज पर परफॉर्मेंस की तैयारी के लिए टीचर, घरवालों और दोस्तों की मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
जिस दिन परफॉर्मेंस हो, उस दिन बच्चे को वेन्यू पर समय से पहले ले जाएं, ताकि वो खुद को कंफर्टेबल महसूस करे. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बच्चा घबराएगा.
स्टेज पर बच्चे का परफॉर्मेंस छोटा हो या बड़ा हो, इसकी पूरी तैयारी होनी चाहिए. बिना तैयारी के स्टेज पर जाने से बच्चे का कॉन्फिडेंस कम होता है.
बच्चों को घर पर प्रैक्टिस करवानी चाहिए. उनको शीशे के सामने खड़े होकर प्रैक्टिस करनी चाहिए. उनको खुद की गलतियों को सुधारना भी सिखाएं.