जीन्स कितने दिन में धोनी चाहिए?

कपड़े धोना अच्छी बात है. भला कोई गंदे कपड़े पहनना क्यों पसंद करेगा? 

कपड़े धोने से वे साफ तो रहते ही हैं, साथ ही उनकी उम्र भी लंबी होती है. 

यह बात आपके दूसरे कपड़ों पर तो लागू होती है, लेकिन जीन्स पर नहीं. जीन्स को बार-बार धोना उसके लिए बुरा हो सकता है. 

दरअसल जीन्स को कितने दिन में धोना चाहिए यह आपके पहनने के तरीके पर निर्भर करता है, लेकिन आमतौर पर 4-6 बार पहनने के बाद ही इसे धोना चाहिए. 

इसकी वजह यह है कि बार-बार धोने से डेनिम की क्वालिटी खराब हो सकती है, रंग हल्का पड़ सकता है, और कपड़ा ढीला हो सकता है.

इसके अलावा जीन्स की फिटिंग जितना ज्यादा धोओगे, उतना जल्दी खराब होगी. खासकर अगर डार्क जीन्स है तो बार-बार धोने से उसका कलर जल्दी निकलता है. 

यह बात भी ध्यान रखें कि अगर जीन्स जल्दी गंदी होती है तो उसे समय पर धोना भी ज़रूरी है. क्योंकि ऐसा ना करने के नुकसान हो सकते हैं. 

पसीने और धूल की वजह से बैक्टीरिया बन सकते हैं, जिससे स्किन पर रैशेज़ या खुजली हो सकती है.