कई बार आपका पार्टनर आपको रिझाने के लिए तारीफों के पुल बांध देता है.
डेटिंग फेज में जब कोई रिझाने के लिए तारीफों के पुल बांधता है या फिर ऐसा कुछ करता है कि सामने वाला अहसान मानने लगे, इसे हम लव बॉम्बिंग कहते हैं.
लव बॉम्बिंग के कई साइन हो सकते हैं. ये आपकी रिलेशनशिप का सबसे बड़ा रेड फ्लैग है.
आपका पार्टनर आपके बारे में सबकुछ जानना चाहता है. वह हमेशा आपके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है.
अपने सभी ट्रॉमा दूसरी डेट पर ही अगर वे आपको बता रहे हैं तो ये एक बड़ा रेड फ्लैग हो सकता है.
उन्हें हमेशा आपका कॉम्पलिमेंट चाहिए होता है. आप कितनी भी तारीफ कर दें लेकिन वह उनके लिए हमेशा कम रहेगी.
कमिटमेंट देने के लिए वे हमेशा आपके ऊपर प्रेशर डाल रहे हैं तो ये भी एक तरह से लव बॉम्बिंग है.
अगर वे हमेशा सबकुछ “सही” कहते हैं. तो ये भी एक तरह का रेड फ्लैग ही है.
वे आपको महंगे तोहफे दे रहे हैं. बाद में चलकर वे इन्हीं सब चीजों से आपको इमोशनली मैनुपुलेट कर सकते हैं.
जब आप किसी दूसरे के साथ होते हैं तो उन्हें इससे जलन होने लगती है.
आपके पार्टनर अगर हर वक्त आपकी तारीफ करते रहते हैं तो ये भी एक साइन है.
आपका पार्टनर अगर आपकी बाउंड्री की रिस्पेक्ट नहीं कर रहा है तो यह भी एक तरह का रेड फ्लैग है.