जीन्स हर दिन क्यों नहीं धोनी चाहिए?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

जीन्स का कपड़ा मोटा और मजबूत होता है, जिसे रोज धोने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

हर दिन धोने से जीन्स का रंग जल्दी उड़ने लगता है.

बार-बार धुलाई से कपड़े की फाइबर ढीली होकर जीन्स की फिटिंग खराब हो सकती है.

जीन्स को रोज धोने से उसकी शाइन और स्टाइल कम हो जाती है.

पसीना और हल्की धूल झाड़ने के लिए सिर्फ हवा में टांगना काफी होता है.

जरूरत पड़ने पर स्पॉट क्लीनिंग यानी दाग वाली जगह ही धोना बेहतर होता है.

रोज धोने की बजाय जीन्स को 5–6 बार पहनने के बाद धोना सही माना जाता है.

ज्यादा धुलाई से कपड़े की लाइफ कम हो जाती है.

जीन्स अगर ज्यादा पसीना सोख ले या बदबू आए तभी धोनी चाहिए.

य़हां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.