दाढ़ी बनाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

दाढ़ी बनाते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि सही तरीके से शेविंग न की जाए तो इससे रैशेज, जलन, कटने या इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

दाढ़ी बनाने से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से जरूर धोना चाहिए ताकि पोर्स खुल जाएं और बाल मुलायम हो जाएं. इससे शेविंग आसान होती है और स्किन पर कट लगने की संभावना कम होती है.

दाढ़ी बनाते समय अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम या जेल का यूज करें. कई लोग साबुन या कम क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो त्वचा को ड्राई कर सकते हैं. 

गर्मियों में मॉइस्चराइजिग तत्वों वाली शेविंग क्रीम या जेल का उपयोग करें, ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे और रैशेज से बचा जा सके.

दाढ़ी बनाते समय तेज और साफ रेजर का इस्तेमाल करें. ब्लंट या जंग लगे रेजर का इस्तेमाल करने से त्वचा कट सकती है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

शेविंग के बाद पोर्स खुले रहते हैं, जिनमें गंदगी और बैक्टीरिया जा सकते हैं. ऐसे में शेविंग के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोएं, ऐसा करने से पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन को ठंडक मिलती है. इससे जलन और रैशेज से भी बचाव होता है.

शेविंग के बाद त्वचा रूखी हो जाती है और उसमें जलन महसूस हो सकती है. ऐसे में इसलिए एलोवेरा या कोई सौम्य आफ्टर-शेव लोशन लगाना फायदेमंद होता है. ये स्किन को ठंडक देता है, नमी बनाए रखता है और बैक्टीरिया से सुरक्षा करता है.

शेव करने लिए ऐसा ब्रश चुनें जो मुलायम हो और चेहरे पर चुभें नहीं. इससे त्वचा खुरदरी हो सकती है.

शेव करने के तुरंत बाद चेहरे को तौलिये से जोर से रगड़ते हुए न पोछें. इससे त्वचा लाल पड़ सकती है. हल्के हाथ से थपकी देते हुए चेहरा तौलिये से साफ करना चाहिए.