जानें हफ्ते में बालों को कितनी बार धोना चाहिए

बालों की देखभाल करते वक्त सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि बालों को कब या फिर एक हफ्ते में कितनी बार धोया जाए.

बालों की सही देखभाल नहीं होने की वजह से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं, या फिर सफेद हो जाते हैं.

आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने बाल कब-कब धो सकते हैं.

मोटे और घुंघराले बाल वाले लोग यदि अपने बालों को बहुत समय तक ना भी धोएं.  तब भी उनके बाल बेजान नजर नहीं आते.

लेकिन यदि हल्के और पतले बाल वाले लोग अपने बालों को ज्यादा दिनों तक नहीं धोएं तो उनके बाल बेजान और कमजोर नजर आने लगते हैं.

तो ऐसे में यदि आपके बाल भी घुंघराले हैं तो आपको उन्हें रोज धोने की जरूरत नहीं है. आप अपने बालों में सप्ताह में एक बार कोई अच्छा शैंपू कर सकते हैं.

इसके अलावा यदि किसी के बाल ऑयली हैं. तो वह अपने बालों को सप्ताह में दो बार धो सकते हैं.

ऑयली बालों को धोने के लिए आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इससे आपके बालों में मौजूद अतिरिक्त ऑयल भी निकल जाएगा और आपके बाल खूबसूरत नजर आएंगे.

यह बात हम सभी जानते हैं कि शैंपू में केमिकल मिले होते हैं. तो यदि हम रोज शैंपू से अपने बाल धोएंगे तो हमें फायदे की जगह नुकसान होने लगेगा.

लगातार शैंपू का इस्तेमाल करने से हमारे सिर की स्कैल्प ड्राई हो जाती है और इससे बाल बेजान नजर आने लगते हैं. साथ ही रोजाना बालों को धोने से सिर में कई प्रकार की स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं.