कैसे निकालें अपना लकी नंबर?

हम से कई सारे लोग ऐसे हैं जो लकी नंबर पर विश्वास करते हैं. 

तो कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने जन्मदिन की तारीख को शुभ मानते हैं. 

लेकिन आप खुद भी अपना लकी नंबर निकाल सकते हैं. लकी नंबर के लिए जिस तारीख को आपका जन्म हुआ है उस तारीख को उस साल में जोड़िए जिसमें आप पैदा हुए हैं .

जिन लोगों का लकी नंबर 1 होता है. वे काफी फुर्तिले हैं. ऐसे लोग गुस्से वाले होते हैं. ऐसे लोगों की 5 और 9 अंक वाले लोगों के साथ बनती है.

जिन लोगों की लकी नंबर 2 होता है वे काफी अट्रैक्टिव होते हैं. ये लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं. इन लोगों की 4 और 7 अंक वालों के साथ अच्छी बनती है. 

3 अंक वाले लोग दिखने में काफी आकर्षक होते हैं. वे अपने लक्ष्यों पर काफी फोकस रहते हैं. 6 और 7 अंक वालों से अच्छी बनती है.

जिनका लकी नंबर 4 होता है वे काफी क्रांतिकारी होते हैं. इनका बोलने का तरीका काफी प्रभावी होता है. ऐसे लोगों की 2 और 7 अंक वालों से बनती है. 

लकी नंबर 5 वाले लोग काफी महत्वाकांक्षी होते हैं. इनकी 1 और 7 अंक वालों से अच्‍छी बनती है.

जिसका लकी नंबर 6 होता है वे हमेशा कुछ नया करना चाहते हैं. इन जातकों का 1 और 3 अंक वालों से अच्छी बनती है. 

जिनका लकी नंबर 7 होता है वे काफी कल्पनाशील होते हैं. इनकी 3, 4 व 5 अंक वालों से अच्‍छी बनती है.

जिनका लकी नंबर 8 होता है वे काफी शांत होते हैं. इनकी 8 और 4 अंक वालों से अच्छी बनती है.

9 जिनका लकी नंबर होता है वे क्रोधी और हंसमुख दोनों होते हैं. इस नंबर के जातकों की 1 और 3 अंक वालों वालों से अच्छी बनती है.