हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले जान लें ये जरूरी बात

(Photo Credit: Meta AI)

आजकल खराब लाइफस्टाइल और आहार में गड़बड़ी के कारण बालों का झड़ना और गंजापन एक आम समस्या होती जा रही है.

गंजे लोग सुंदर दिखने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले रहे हैं. हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो जान भी जा सकती है.

हेयर ट्रांसप्लांट के जरिए सिर के गंजे हिस्से में बाल के स्वस्थ रोमों को ट्रांसप्लांट करके बालों के विकास को बढ़ाने में मदद मिलती है.

हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान आपके ही शरीर जैसे सिर के पीछे की तरफ, दाढ़ी, पैरों के स्वस्थ बालों को लेकर गंजे हिस्सों में प्रत्यारोपित किया जाता है. 

आपको मालूम हो कि हर किसी के लिए हेयर ट्रांसप्लांट फायदेमंद नहीं होता है. यदि आपके सिर के पीछे पर्याप्त हेल्दी बाल नहीं हैं तो ट्रांसप्लांट सफल नहीं हो पाएगा.

यदि गंजापन हार्मोनल या किसी मेडिकल कंडीशन के कारण है तो पहले उसकी जांच और इलाज जरूर करा लें. 

हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद बालों को उगने में 6 से 12 महीने तक का समय लग सकता है. कई बार ट्रांसप्लांट के कुछ हफ्तों बाद बाल झड़ने भी लगते हैं, जो आम प्रोसेस होता है.

हेयर ट्रांसप्लांट हमेशा एक एक्सपीरियंस और रजिस्टर्ड सर्जन से ही करना चाहिए. हेयर ट्रांसप्लांट के बाद विशेष देखभाल की जरूरत होती है. धूप, धूल, पसीना और रगड़ से बचना जरूरी है.

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाइयां, शैंपू और स्कैल्प ट्रीटमेंट्स भी जरूरी होते हैं. ऐसा नहीं करने पर परिणाम खराब हो सकते हैं.

जिन लोगों का कैंसर का इलाज होने के दौरान बाल झड़े हों या जिन लोगों को सर्जरी के या चोट लगने की वजह से सिर पर निशान हो और जिन लोगों के सिर में हर जगह से हेयरफॉल हो रहा हो, उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट नहीं कराने चाहिए.