मानसून में लिपस्टिक लगाना बेहतर है या लिप टिंट?

Photo Credits: Getty

मानसून का मौसम जहां राहत देता है, वहीं यह स्किन और मेकअप के लिए कई चुनौतियां भी लेकर आता है.

खासकर लिप मेकअप में यह तय करना मुश्किल होता है कि लिपस्टिक लगाएं या लिप टिंट.

लिपस्टिक जहां होंठों को पूरा कवर करती है और गहरा रंग देती है, वहीं लिप टिंट हल्का, लंबे समय तक टिकने वाला और नेचुरल फिनिश देता है.

बारिश और उमस के मौसम में लिप टिंट ज्यादा टिकाऊ साबित होता है क्योंकि यह नमी में फैलता नहीं है.

लिपस्टिक का फायदा यह है कि यह होंठों को पूरी तरह ढकती है और ज्यादा पिगमेंटेड होती है.

अगर आप चाहें तो दोनों को मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे टिकाऊपन और रंग, दोनों का बैलेंस बना रहेगा.

लिप टिंट जहां रोज़ाना के हल्के मेकअप के लिए बेहतर है, वहीं लिपस्टिक खास मौकों पर दमदार लुक देती है.

इस मानसून, अपने लुक और जरूरत के हिसाब से समझदारी से करें लिप प्रोडक्ट का चुनाव कर सकती हैं.