लव लाइफ बोरिंग हो गई है? ऐसे करें ठीक

(Photos Credit: Pixabay)

रोज़ की बातचीत से बाहर निकलें. कभी-कभी बिना वजह ‘आई लव यू’ कह देना जादू कर सकता है.

एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. वीकेंड पर डेट नाइट प्लान करें.

मोबाइल और स्क्रीन टाइम कम करें. आंखों में आंखें डालकर बात करना रिश्ते को फिर से जिंदा कर सकता है.

अपने पार्टनर को छोटे-छोटे सरप्राइज दें . एक नोट, पसंदीदा चॉकलेट या फूल.

पुराने फोटोज़ और यादों को साथ बैठकर देखें . प्यार की शुरुआत याद दिलाएगी.

साथ में कुछ नया सीखें. डांस क्लास, कुकिंग या ट्रैवल प्लान.

एक-दूसरे को खुलकर अपने मन की बातें बताएं. कम्युनिकेशन सबसे बड़ा इलाज है.

पार्टनर की तारीफ करें. यह आत्मविश्वास और जुड़ाव दोनों बढ़ाता है.

जरूरत लगे तो कपल थेरेपी लें. यह रिश्ते को नई शुरुआत दे सकता है.