बालों को घना बना देगा ये
एलोवेरा हेयरपैक
बालों को घना करने के लिए आपको महंगे-महंगे हेयर ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही इस फॉर्मूले से अपने बालों को घना कर सकते हैं.
-------------------------------------
-------------------------------------
बालों के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं है. एलोवेरा आपके बालों को न केवल मजबूत बनाता है बल्कि उन्हें टूटने से भी रोकता है.
-------------------------------------
हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप एलोवेरा को पील कर लें. अब इसे मिक्सी में अच्छी तरह से क्रश करके छान लीजिए
हेयर पैक बनाने के लिए आपको एलोवेरा के इस जूस में शहद और नारियल का तेल भी मिक्स करना होगा.
-------------------------------------
एलोवेका से बने इस हेयरपैक को आप हफ्ते में दो बार नियम से इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके बाल धीरे-धीरे घने होने लगेंगे.
-------------------------------------
एलोवेरा, शहद और नारियल तेल वाले इस हेयर पैक को आधा घंटे तक बालों में लगाए रखें.
-------------------------------------
30 मिनट के बाद शैम्पू से अपने बालों को धो लें. आपको अपने बाल में पहले से अलग बदलाव खुद-ब-खुद नजर आएगा.
-------------------------------------
कुछ घरेलू नुस्खे आपके बालों से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देते हैं. एलोवेरा हेयर पैक भी आपके बालों को घना करने का रामबाण इलाज साबित हो सकता है.
-------------------------------------
एलोवेरा हेयर पैक न केवल आपके बालों को सेहतमंद बनाता है. बल्कि उनकी शाइन और घनापन भी वापस ले आता है.
-------------------------------------
Related Stories
ब्लड शुगर नहीं बढ़ाते हैं गर्मियों के ये फल
गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपने स्किन का ख्याल
घर बैठे बनाएं बालों को स्मूद एंड सिल्की
लंबे-घने बालों के लिए ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल