घर पर ऐसे बना लें सनस्क्रीन

(Credit: Pexels/Unsplash)

घर पर सनस्क्रीन बनाने के लिए नारियल तेल, शीया बटर, और जिंक ऑक्साइड लें.

2 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच शीया बटर को पिघलाएं.

इसमें 1 चम्मच जिंक ऑक्साइड पाउडर मिलाएं, जो यूवी किरणों से बचाता है.

मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और ठंडा होने दें.

थोड़ा एलोवेरा जेल डालकर इसे चिकना और त्वचा के लिए सौम्य बनाएं.

इस सनस्क्रीन को एक एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें.

इसे धूप में निकलने से 15 मिनट पहले त्वचा पर लगाएं.

यह SPF 15-20 की सुरक्षा देता है, लेकिन हर 2 घंटे में दोबारा लगाएं.

यह सनस्क्रीन केमिकल-फ्री है और त्वचा को मॉइश्चराइज भी करती है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.