आप भी तो नहीं रखते पर्स में ये चीजें?

(Photos Credit: Unsplash)

सफल होने के लिए मेहनत और किस्मत दोनों मायने रखती है. 

लेकिन कई बार हमारी सफलता के बीच में कई चीजें आ जाती हैं. 

ऐसे में अगर आप कुछ चीजों का ध्यान रखें तो सफलता जल्दी मिल सकती है.

कई बार हम पर्से में ऐसी चीजें रख लेते हैं जो नहीं रखनी चाहिए.

कभी भी पर्स में कटे फटे नोट न रखें.

पर्स को हमेशा साफ रखें. जिन चीजों की जरूरत नहीं है उन्हें निकाल दें.

पर्स में बेकार कागज नहीं रखने चाहिए. 

पर्स में मोर पंख या तुलसा का पत्ता रख सकते हैं. 

पर्स में मां लक्ष्मी की फोटो रखने से भी फायदा हो सकता है.