इस जेल से खत्म होगी चेहरे की सूजन

(Photos Credit: Pixabay)

गर्मियों या मानसून में सनबर्न होने से आपके चेहरे पर सूजन हो सकती है. यह भारत में रहने वालों के लिए बहुत आम है. 

अगर आप इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर पर बनने वाला यह जेल आपके लिए एकदम सही है. 

इसके लिए आपको दो चीज़ें चाहिए. पहला, एलो वेरा और दूसरा शकरकंद.

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक उबले हुए शकरकंद को मैश करें. 

दो बड़े चम्मच मैश में एक बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं.

इस मिश्रण को सनबर्न या सूजन वाली त्वचा पर लगाएं. 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.  

शकरकंद और एलोवेरा दोनों ही त्वचा को ठंडक देते हैं और सनबर्न, लालिमा या जलन को कम करते हैं.

इसके अलावा शकरकंदी में विटामिन ए, सी, ई और के मौजूद होता है जो आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. 

जरूरत पड़ने पर, खासकर गर्मी या मानसून में इसका इस्तेमाल करें.