कुलधरा: भूतों का गांव
राजस्थान के जैसलमेर जिले में है कुलधरा गांव, जिसे 'भूतों का गांव' कहा जाता है.
13 वीं शताब्दी के आसपास स्थापित, यह कभी पालीवाल ब्राह्मणों का एक समृद्ध गांव था
जैसलमेर राज्य के मंत्री सलीम सिंह का अत्याचार इस गांव की वीरानी का कारण बना.
एक बार सलीम सिंह की बुरी नजर गांव के मुखिया की एक लड़की पर पड़ गई तो रातों-रात ग्रामीणों ने गांव छोड़ दिया.
कुलधरा को छोड़ने से पहले पालीवाल ब्राह्मणों ने गांव को श्राप दिया कि यह गांव अब कभी नहीं बस पाएगा.
पालीवाल ब्राह्मणों का श्राप सच हुआ और लाख कोशिशों के बाद भी कोई भी इस गांव को नहीं बसा पाया.
इस जगह पर होने वाली कई अजीब और अप्राकृतिक गतिविधियों के कारण इसे भूतों का गांव कहा जाने लगा
Video Credits: Instagram
Related Stories
मानसून में साफ रहेगी स्किन, अपनाएं ये टिप्स
शादी से पहले जीवनसाथी से जरूर पूछे ये 7 सवाल!
हार्ट अटैक आने से पहले पहचानें इसके लक्षण
ठीक होंगे मुहांसे, शहद में मिलाएं यह भूरी चीज़