((Photo Credit: Pixabay/Getty)
अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो कहीं घूमने जाने से बेहतर और क्या हो सकता है.
घूमने जाने से आप एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाते हैं और आपका रिश्ता और भी मजबूत बन जाता है.
सर्दी के मौसम में आप भारत की कुछ ऐसी जगहों पर जा सकते हैं, जहां की सुंदरता में आप कई खूबसूरत यादें बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में.
1. उदयपुर: राजस्थान का ये शहर झीलों का शहर कहा जाता है. यहां आप बोटिंग कर सकते हैं, सिटी पैलेस घूम सकते हैं और जगदीश मंदिर जा सकते हैं. यहां कई रोमांटिक महल और हवेलियां भी हैं.
2. गोवा: गोवा भारत का सबसे लोकप्रिय बीच डेस्टिनेशन है. यहां आप बीच पर शांति से समय बिता सकते हैं. पानी के खेल खेल सकते हैं और लोकल डिशेज का आनंद ले सकते हैं.
3. शिमला : शिमला सर्दियों में बर्फ से ढका होता है. यहां आप रिज मॉल में घूम सकते हैं, शिमला क्रिसमस ट्री देख सकते हैं और कुफरी में स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं.
4. मनाली : मनाली शिमला के पास एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यहां आप रोहतांग पास जा सकते हैं और सोलंग घाटी में एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं.
5. केरल : केरल को 'God’s Own Country' कहा जाता है. यहां आप हाउसबोट में घूम सकते हैं, आयुर्वेदिक मसाज ले सकते हैं और स्थानीय कला और संस्कृति का आनंद ले सकते हैं.
6. जैसलमेर राजस्थान का ये शहर भले ही रेगिस्तान के बीच में हो लेकिन ठंड में आप यहां बहुत जगह घूम सकते है.
जैसे जैसलमेर का किला,गड़ीसर झील और सैम सैंड ड्यून्स. यहां आप शांति के साथ-साथ प्रकृति का भी आनंद ले सकते है.