आजकल की तनाव भरी दुनिया में बालों का झड़ना आम बात है.
बहुत से लोग बालों को गिरने से रोकने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं पांच नेचुरल तेलों के बारे में जो आपके बालों को नई पहचान देंगे.
तिल का तेल इसमे मौजूद पोषक तत्व बालों को मजबूत बनातें हैं. साथ ही, विटामिन E और B कॉम्प्लेक्स बालों का झड़ना रोकते हैं.
ऑलिव ऑयल इसमे भी विटामिन E और B कॉम्प्लेक्स के गुण हैं. साथ ही, इसमें मौजूद मॉइस्चराइजर बालों को पॉल्यूशन और डस्ट से बचाता है.
प्याज और करी पत्ते का तेल इस तेल से बालों की ग्रोथ बढती है, मजबूती आती है और बालों का झड़ना कम होता है.
नारियल का तेल ये तेल डैमेज़ हो चुके बालों को ठीक करता है. साथ ही, स्कैल्प से जुड़ी समस्या को ठीक करता है.
आंवला का तेल बालों का झड़ना रोकता है और समय से पहले बालों को सफेद होने से बचाता है.