होंठ कैसे पिंक करें?

Photo Credits: Getty

होंठों को रोजाना नारियल तेल या घी से मॉइस्चराइज करें.

हफ्ते में 2-3 बार शुगर और शहद से स्क्रब करें.

धूप में निकलते समय लिप बाम में SPF वाला इस्तेमाल करें.

ज्यादा कैफीन और स्मोकिंग से बचें, ये होंठ काले कर देते हैं.

ज्यादा पानी पिएं ताकि होंठ हाइड्रेटेड रहें.

विटामिन C और E से भरपूर आहार लें.

रात को सोने से पहले गुलाब जल और ग्लिसरीन लगाएं.

केमिकल वाले लिपस्टिक का कम इस्तेमाल करें.