ऑयल-फ्री करनी है स्किन तो अपनाएं ये 5 नेचुरल तरीके

Images Credit: Meta AI

गर्मियों में तेज धूप और पसीने की वजह से ऑयली स्किन की समस्या बढ़ जाती है.

ऑयली स्किन के कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे गंदगी और कीटाणु जमा होते हैं.

सही स्किन केयर से इन समस्याओं से बचा जा सकता है, और महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं पड़ती है.

घरेलू नुस्खे केमिकल फ्री होते हैं और साइड इफेक्ट नहीं करते.

बेसन और गुलाबजल का फेस पैक तेल सोखने और त्वचा को ठंडक देने में मदद करता है.

मुल्तानी मिट्टी और चंदन का पैक अतिरिक्त तेल कम करता है और दाग-धब्बे हटाता है.

टमाटर और नींबू का रस त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर उसे साफ और चमकदार बनाता है.

एलोवेरा जेल और शहद का फेस पैक त्वचा को ठंडक और बैक्टीरिया से बचाव देता है.

दही और ओट्स का स्क्रब-फेस पैक डेड स्किन हटाता है और ऑयलीपन कम करता है.