नवरात्रि में किया कपूर से जुड़ा ये उपाय, खोलेगा तरक्की के रास्ते

चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 9 अप्रैल से हो चुका है. नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. 17 अप्रैल को नवरात्रि का आखिरी दिन होगा.

इन दिनों में भक्त मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करते हैं और व्रत का पालन करते हैं. नवरात्रि के दिनों में कुछ उपाय करने से माता रानी का आशीर्वाद भक्तों पर सदैव बना रहता है.

नवरात्रि के दिनों में कपूर से जुड़े उपाय करने से जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा धन संबंधी समस्याएं भी दूर होती है.

कपूर के इस्तेमाल से निगेटिविटी दूर होती है और पॉजिटिविटी आती है. इसके लिए नवरात्रि में पूजा करते समय मां दुर्गा की कपूर से आरती करें और फिर कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाएं.

कपूर को पूरे घर में घुमाने से हर तरफ पॉजिटिविटी का संचार होता है और आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है.

कपूर को जलाने से घर में खुशियां आती हैं और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इसके अलावा बीमारियों से बचाव होता है.

इसके अलावा अगर घर में क्लेश रहता है तो घर के कोनों में कपूर रख सकते हैं. इससे घर के लोगों में प्यार बढ़ेगा.

कपूर जलाते समय इसमें लौंग और इलायची भी मिलाएं. ऐसा करने से पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.