क्या मसाज से ठीक हो जाती है बच्चे की नाक?

Photos credit: Unsplash

जब बच्चे पैदा होते हैं तो उनकी नाक की शेप थोड़ी अलग होती है.

बच्चे की नाक की शेप ठीक करने के लिए लोग अक्सर दादी-नानी के जमाने के नुस्खे अपनाते हैं. 

लेकिन नाक की शेप मसाज या मालिश से ठीक होती है या नहीं? इसको लेकर कई लोगों को सही जानकारी नहीं होती है. 

नाक की मसाज करने से नाक की शेप नहीं बदलती है.

बच्चे की नाक की शेप उसके जीन पर निर्भर करती है. 

काफी हद तक शिशु के अंग उसके माता-पिता से मिलते-जुलते हैं.

कई डॉक्टर्स के मुताबिक मसाज से शिशु के नाक का आकार नहीं बदलता. 

इसलिए नाक की मसाज करना या मालिश करना केवल एक मिथ है.

कई लोग मानते हैं कि नवजात शिशु की नाक का आकार आगे चलकर खुद ब खुद ठीक हो जाता है.