गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए ये वाला तेल लगाएं

(Photos Credit: Getty)

आज के समय में बाल झड़ना एक बड़ी समस्या हो गई है. लोग बाल गिरने से काफी टेंशन में आ जाते हैं.

आज का खानपान भी बाल झड़ने की एक बड़ी वजह है. काफी लोग तो गंजेपन का भी शिकार हो रहे हैं.

बाल झड़ने से रोकने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय इस्तेमाल करते हैं. बाजार के कई केमिकल का भी इस्तेमाल करते हैं.

इन तेलों से बाल झड़ना तो रूकता नहीं है. उल्टे बाल तेजी से गिरने लगते हैं.

बालों को झड़ने से रोकने के लिए एक जबर तेल है. बस इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा. आइए इस बारे में जानते हैं.

बालों को अच्छे से रखने के लिए लोग हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं. इसमें सबसे अच्छा प्याज का तेल माना जाता है.

प्याज का तेल से बालों का रूखापन तो दूर होता ही है. साथ में बालों को मजबूती भी देता है.

प्याज का तेल लगाने के लिए इसे थोड़ा गुनगुना कर लें और उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर अच्छी तरह मसाज करें ताकि तेल जड़ों तक पहुंच सके.

पूरे सिर पर समान रूप से लगाकर 40–45 मिनट तक छोड़ दें.

हफ्ते में 2–3 बार इसका उपयोग करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, बालों की ग्रोथ तेज होती है और बाल झड़ना कम होने लगता है.