क्या आलू से चेहरे के बाल हटा सकते हैं?

(Photos Credit: Unsplash)

चेहरे पर अनचाहे बाल कई बार आत्मविश्वास को प्रभावित करते हैं.

घरेलू नुस्खों में आलू को बाल हटाने के उपाय के रूप में बताया जाता है.

आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो बालों को हल्का कर सकती हैं.

कई लोग आलू के रस को दाल या शहद के साथ मिलाकर फेस पैक बनाते हैं.

यह पैक सूखने पर चेहरे से खींचने पर हल्के बालों को निकाल सकता है.

हालांकि यह तरीका परमानेंट समाधान नहीं है.

संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को जलन या एलर्जी हो सकती है.

मेडिकल एक्सपर्ट्स इसे प्रॉपर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट का विकल्प नहीं मानते.

यानी आलू से कुछ हद तक मदद मिल सकती है, लेकिन ये फुल-प्रूफ तरीका नहीं है.