स्किन टैनिंग का सही इलाज है आलू, जानिए कैसे लगाएं

(Photos Credit: Getty/Pixels)

गर्मियों में धूप की वजह से स्किन पर टैनिंग हो जाना आम बात है. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है.

आपके किचन में मौजूद एक साधारण सब्ज़ी, आलू, इसमें बहुत मददगार हो सकता है.

आलू में मौजूद एंजाइम्स, विटामिन C और स्टार्च स्किन को नेचुरली ब्लीच करते हैं और टैनिंग कम करते हैं.

एक आलू को धोकर बीच से काट लें. कटे हुए हिस्से को टैन वाली जगह पर 5-10 मिनट रगड़ें. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. 

एक आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें. कॉटन की मदद से रस को चेहरे या टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें. 

एक चम्मच आलू का रस लें और उसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं. इस मिक्सचर को स्किन पर लगाएं. 15 मिनट के बाद धो लें.

एक चम्मच आलू का रस और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे चेहरे या हाथ-पैरों पर लगाएं. 10–15 मिनट के बाद धो लें. 

आलू का रस निकालकर आइस ट्रे में डालें और जमा लें. हर सुबह या धूप से लौटने के बाद बर्फ वाला क्यूब टैनिंग वाली जगह पर रगड़ें. 

यह टैनिंग ठीक करने का 100% नेचुरल और सस्ता इलाज है. साथ ही, स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.