(Credit: Pexels/Unsplash)
प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव के कारण बालों का झड़ना आम बात है.
गर्भावस्था में एस्ट्रोजेन का स्तर बढ़ने से बालों की ग्रोथ फेज लंबा होता है.
इस कारण कई महिलाओं के बाल प्रेग्नेंसी के दौरान कम झड़ते हैं.
लेकिन डिलीवरी के बाद यानी पोस्टपार्टम फेज में बाल अचानक झड़ सकते हैं.
इसे "postpartum hair loss" कहा जाता है जो सामान्य और अस्थायी होता है.
रोज़ाना 50 से 100 बाल झड़ना सामान्य माना जाता है.
डिलीवरी के बाद 300 से 400 बाल प्रतिदिन तक झड़ सकते हैं- ये भी सामान्य है.
यह झड़ना आमतौर पर 3.6 महीनों में अपने आप रुक जाता है.
अगर बाल अत्यधिक झड़ रहे हों या गंजापन दिखने लगे, तो डॉक्टर से सलाह लें.