शादी से पहले पार्टनर से ये सवाल पूछना न भूलें

(Photos Credit: Getty)

किसी भी रिश्ते की बुनियाद को रखने से पहले कई चीज़ों को क्लियर करना जरूरी होता है. ऐसे में शादी के बाद इन सवालों को जरूर पूछ लें.

शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. इसलिए यह पहले ही डिसाइड कर लें कि कौन किन जिम्मेदारियों को संभालेगा.

शादी के बाद नए संबंध भी बनते हैं. इसलिए एक-दूसरे के परिवार के साथ कैसा रिश्ता रखना है, इसपर भी बात जरूर करें.

अपने पार्टनर से यह जरूर पूछें कि क्या वह करियर को आगे बढ़ाना चाहता है या घर की ज़िम्मेदारियां संभालना चाहता है?

वित्तीय हालात पर बात करना बेहद जरूरी है. इसलिए पहले ही डिसाइड कर लें कि आप कितना खर्च करेंगे और कितना बचाएंगे.

एक-दूसरे के परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने को लेकर भी बात रकना काफी जरूरी है. यह टाइम रिश्तों को और मजबूत बनाता है.

जब आपकी शादी हो तो एक-दूसरे से अपने घर के रिती-रिवाजो के बारे में पार्टनर को जरूर बताएं.

कई मामलों में पार्टनर नास्तिक भी होता है. अगर आप आस्तिक है औऱ वह नास्तिक तो इस मामले को कैसे डील करेंगे, इसपर भी चर्चा करें.