पति-पत्नी के बीच कितना होना चाहिए उम्र का फासला

शादी करते हुए बहुत सारी बातों का ध्यान रखा जाता है. होने वाला पार्टनर कैसा होगा इसे लेकर सभी चिंता में रहते हैं.

ऐसे में रिश्ता देखते हुए सबसे पहले ये देखा जाता है कि वर-वधु के बीच में उम्र का कितना फासला है.

हालांकि, मौजूदा समय में उम्र का फासला ज्यादा नहीं देखा जाता है.

लेकिन कई लोग अभी भी मानते हैं कि लड़के की उम्र लड़की से ज्यादा होनी चाहिए.  

पति-पत्नी के बीच सही एज गैप को लेकर कई स्टडी भी हुई हैं.  

इसे लेकर अटलांटा के एमोरी विश्वविद्यालय ने तीन हजार लोगों पर रिसर्च की है.

रिसर्च की मानें तो पति-पत्नी के बीच 5 साल की उम्र का फासला अच्छा माना जाता है.

अगर कपल के बीच में 5 साल का गैप है तो तलाक होने की संभावना 18 प्रतिशत होती है. जबकि 10 साल का एज गैप होने पर ये 39 फीसदी बढ़ जाती है.

रिसर्च में सामने आया है कि उम्र का फासला जितना ज्यादा होता है तलाक की संभावना भी उतनी ही बढ़ जाती है.

दरअसल, लड़कों में मैच्योरिटी आने में काफी समय लगता है, जबकि लड़कियां पहले ही मैच्योर हो जाती हैं.

इसलिए कहा जाता है कि लड़का, लड़की से बड़ा होना चाहिए ताकि दोनों की मैच्योरिटी एक लेवल पर पहुंच पाए.