टॉयलेट क्लीनिंग का सही तरीका

बाथरूम एक ऐसी जगह है जहां से आपके पूरे घर की सफाई जुड़ी होती है.

कई लोगों के बाथरूम दिखने में तो साफ होते हैं लेकिन उससे बदबू आती हैं. इसकी वजह है बाथरूम को ठीक से साफ न करना.

आज हम आपको बाथरूम की सफाई के सही तरीके के बारे बताएंगे.

टॉयलेट साफ करने वाले ब्रश को हर तीन महीने में बदलें.

टॉयलेट की सफाई के लिए अच्छी क्वालिटी का डिसइंफेक्टेंट इस्तेमाल करें.

क्लीनिंग के दौरान हाथों को जर्म्स से बचाने के लिए रबर ग्लब्स यूज करना न भूलें.

टॉयलेट सीट पर क्लींजर को लगाने के 10 मिनट या 15 मिनट तक छोड़ने की जरूरत होती है. इसे तुरंत ही साफ करने की गलती न करें.

टॉयलेट सीट के साथ ही टॉयलेट सीट के टैंक की सफाई भी जरूरी है.

टॉयलेट से आने वाली बदबू दूर करने के लिए ऑयल डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें. डस्टबिन हर दिन बदलते रहें.